लॉकडाउन के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देखने को मिली बढ़ोतरी, जानिये आज का रेट

लॉकडाउन की वजह से खाली होते खजाने को देखते हुए आमदनी बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से राज्य में फ्यूल महंगा हो गया है।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.26 रुपये, 73.30 रुपये, 76.31 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।

वहीं, चारों महानगर में डीजल क्रमश: 69.39 रुपये, 65.62 रुपये, 66.21 रुपये और 68.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

इसके साथ ही राज्‍य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.50 रुपये का इजाफा हो गया है। इस बढ़त के साथ ही रांची में पेट्रोल 71.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.06 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। हालांकि, देश के अन्‍य सिस्‍सों में भाव स्थिर है।