वेस्ट बंगाल में भाजपा सांसद को ई-कॉमर्स कंपनी ने थमाया मोबाइल की जगह पत्थर, ट्वीट पर लिखा राम मंदि़र…

वेस्ट बंगाल में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू को एक ई-कॉमर्स कंपनी ने मोबाइल की जगह पत्थर थमाया तो वह हैरान रह गए। सांसद ने भेजे गए डिब्बे को खोला तो उसमें मोबाइल की जगह दो पत्थर के टुकड़े मिले। इस वाकये की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

सांसद के बेटे ने सैमसंग कंपनी का फोन ऑर्डर किया था। लेकिन पार्सल खोलने के बाद डिब्बे से किसी रेडमी कंपनी का बॉक्स निकला जिसमें पत्थर के टुकड़े रखे गए थे। इसको लेकर सांसद ने गहरी नाराजगी जताने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने इस मामले में एक रोचक ट्वीट किया- महसूस करिए सांसद जी,आप सब को चुनाव जितवाने के बाद बेचारी जनता को कैसा लगता है।

एक यूज़र ने लिखा कि अब इन पत्थरों का इस्तेमाल मंदि़र बनाने में किया जा सकता है। जबकि एक अन्य यूज़र ने लिखा कि धोखा मिलने पर कैसा लग़ता है, अब महसूस हुआ