कोरोना के बढ़ते मुद्दों को देखते हुए सरकार ने जारी किये निर्देश, इस तरह की दवाइयां लेने पर दुकानदार रखे रिकॉर्ड

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों के अधिकारियों ने दवा दुकानदारों से जुकाम, खांसी व बुखार की दवाई खरीदने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखने को बोला है. इसके तहत दुकानदार लोगों का नाम,पता व फोन नंबर नोट करेंगे.

तेलंगाना में सभी निकाय आयुक्तों व जिलों के अलावा कलेक्टरों से प्रदेश के प्रधान सचिव अरविंद कुमार ने बोला कि बुखार या खांसी होने पर लोग सीधे दवा की दुकान पर जाते हैं व दवाई मांगते हैं. उन्होंने बोला कि यह महत्वपूर्ण है कि हम अतिसक्रियता से उन मामलों को देखें जिनको कोरोना वायरस से मिलता-जुलता बुखार व अन्य लक्षण है.

इस मामले में दवाई दुकानदारों के लिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा व बिहार जैसे राज्यों ने परामर्श जारी किया है.बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में दवा दुकानदारों को सर्दी, खांसी व बुखार के इलाज में प्रयोग होने वाली दवाइयों की बिक्री के समय रसीद पर मरीज का नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखने का आदेश दिया गया है.