उत्तर प्रदेश में जल्द बनेगी फिल्म सिटी, जानिए कब शुरू होगा निर्माण

स्पाइनल DPR में फिल्म सिटी को तीन चरणों में बनाने का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. पहले चरण में स्टूडियो बनाए जाएंगे. दूसरे चरण में विलेज पार्क तैयार किए जाएंगे.

तीसरे चरण में तमाम अधूरे कार्य पूरे कर फिल्म सिटी तैयार कर ली जाएगी. फिल्म सिटी के तैयार होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि आसपास के जो भी प्रदेश हैं, वहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और संपूर्ण उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर होगा.

उनका कहना है कि फाइनल DPR के अनुमोदन के बाद अक्टूबर के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए फाइनल डीपीआर के मुख्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस चरण में क्या तैयार किया जायेगा. CBRI नाम की कंपनी ने फाइनल DPR को तैयार किया है.

CBRI ने तीन मॉडल में पिंक सिटी तैयार करने का मॉडल बनाया है. मॉडल की स्वीकृति राज्य सरकार से मिलेगी. उसी मॉडल के आधार पर फिल्म सिटी का निर्माण होगा. तीनों मॉडल PPP मॉडल के रूप में तैयार किए गये है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का निर्माण कार्य जल्द आरंभ होने की उम्मीद है. ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी का फाइनल DPR यमुना प्राधिकरण के CEO डॉ अरुण वीर सिंह को प्राप्त हो गया है. DPR का अध्ययन कर उसे हार्ड और सॉफ्ट कॉपी के रूप में राज्य सरकार को भेजा जाएगा.