उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने तेज़ी से पसारे पैर, 24 घंटे में 894 लोग हुए संक्रमित व 1 की मौत

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है और इसके चपेट में 894 लोग आ चुके हैं। वहीं मेरठ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। मेरठ में यह दूसरी मौत है। इस तरह अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की तादाद अब 14 हो गई है।

अब तक आगरा में 172, लखनऊ में 107, गाजियाबाद में 28, नोएडा में 92, लखीमपुर-खीरी में चार, कानपुर नगर में 29, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में 33, वाराणसी में 11, शामली में 22, जौनपुर में पांच, बागपत में 15, मेरठ में 69, बरेली में छह, बुलंदशहर में 14, बस्ती में 16, हापुड़ में 16

मरीज के साथ 89 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। गोण्डा में कोरोना के मरीज का पहला मामला है।

कोरोना वायरस की वजह से अब तक सबसे ज्यादा मौतें आगरा में पांच हुई हैं। इसके बाद मेरठ और मुरादाबाद में दो-दो मौत हुई हैं। लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर और कानपुर में एक-एक मौत हुई है।