WUHAN, Jan. 28 (Xinhua) -- Chinese Premier Li Keqiang, also a member of the Standing Committee of the Political Bureau of the Communist Party of China (CPC) Central Committee and head of a leading group of the CPC Central Committee on the prevention and control of the novel coronavirus outbreak, talks with front-line medical workers at Wuhan Jinyintan Hospital in Wuhan, central China's Hubei Province, Jan. 27, 2020. Entrusted by Xi Jinping, general secretary of the Communist Party of China (CPC) Central Committee, Premier Li Keqiang on Monday arrived in Wuhan to inspect and direct the efforts for the prevention and control of the novel coronavirus outbreak Xinhua/UNI PHOTO-8F

भारत के इस राज्य में तेज़ी से फैला कोरोना वायरस का प्रकोप, 7000 लोग आए इसकी चपेट में…

चीन में फैला कोरोना वायरस अब दुनियाभर के देशों में अपना पांव पसार रहा है, जिसक के बाद से सभी देश इसको लेकर सतर्कता और बचाव का उपाय करने लगे हैं. ववहीँ आपको बता दें कि चीन समेत कई देशों में कहर बरपा रहा 2019-एनसीओवी कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है जिसकी अधिकारिक पुष्टि हो गई है।

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि केरल का जो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है, वह चीन के वुहान यूनिवर्सिटी का छात्र है। हालांकि, मरीज की हालत अभी स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से अबतक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।

वहीँ इससे अलावा देश के कई राज्यों में सैकड़ों लोगों को निगरानी में रखा गया है। आपको बता दें कि सिर्फ केरल में ऐसे 806 लोगों को निगरानी में रखा है जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। वहीं देश की दो विमानन कंपनियों इंडिगो और एअर इंडिया ने उस देश के लिए अपनी अधिकतर उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की जो कोरोना वायरस प्रकोप से जूझ रहा है। हालांकि भारत ने हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए चीन से दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।