इस नए लूक मे नज़र आई कियारा आडवाणी, देखते रह गए लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पसंद किया जाता है। अदाकारा हर बार अपने अभिनय और अपने दमदार अंदाज से लोगों को दीवाना बना देती हैं। आज कियारा लाखों दिलों में राज कर रही है।

कुछ समय पहले ही अदाकारा को मुंबई में स्पॉट किया गया और इस दौरान अदाकारा ने इतना मंहगा बैग ले रखा था, जिसकी कीमत सुनकर आप चौक जाएंगे। जी दरअसल इस दौरान अदाकारा ग्रे कलर की बेहद ही सिंपल मैक्सी ड्रेस नजर आई थी। वहीं अपनी इस ड्रेस को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने Gucci ब्रांड का टोटे बैग ले रखा था। यह बैग उनके स्टाइल को काफी सूट कर रहा था।

मिली जानकारी के तहत इस बैग की कीमत ₹2,92,638 है। वहीं अगर अदाकारा के लुक के बारे में बात करें तो इस ड्रेस के साथ कियारा ने हल्के मेकअप और खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट किया था।

वहीं आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने चेहरे पर एक ब्लू कलर का मास्क भी लगाया हुआ था। अदाकारा ने अपने इस लुक के जरिए लड़कियों को स्टाइल के कुछ टिप्स भी दिए हैं जो अब कॉपी भी होने लगे हैं। वैसे उनका सिंपल ड्रेस बैग के कारण अट्रैक्टिव बन गया।