इस नए अंदाज मे नज़र आई सुष्मिता सेन, देख फैस हुए हैरान

सुष्मिता सेन ने पिछले साल वेब सीरीज ‘आर्या’ से दमदार वापसी की। यह सीरीज हिट रही और इसके बाद से ही सुष्मिता के प्रशंसकों में इसके दूसरे सीजन को लेकर काफी उत्सुकता थे।

हालांकि अब सुष्मिता सेन ने ‘आर्या’ के सेकेंड सीजन से अपना लुक शेयर कर अपने चाहने वालों को सरप्राइज दिया है। सुष्मिता ने अपने सोशल हैंडल से ‘आर्या -2’ का पहला टीजर शेयर करते हुए खुद को शेरनी कहा है। वह कैप्शन में लिखती हैं- फर्स्ट लुक, सचमुच #AARYA2 शेरनी इज बैक.. पहले से ज्यादा खतरनाक… आर्या के लिए क्या आप सब तैयार हैं?’।

टीजर में सुष्मिता सेन लुक की बात करें तो आप देख सकते हैं कि उड़ते हुए रंग के बीच से लाल बॉर्डर वाली ह्वाइट साड़ी पहने सुष्मिता सेन कैमरे की तरफ आती हुई दिख रही हैं । उनके चेहरे पर लगा लाल गुलाल, गुस्से से लाल आंखें और उनके खुले बाल ये साबित कर रहे हैं कि आर्या वाकई में पहले से ज्यादा खतरनाक हो गई है।