इस नए अवतार मे नज़र आयी दिशा पाटनी, देखते रह गए फैस

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ आज (26 नवंबर को) रिलीज हो चुकी है। रिलीज के पहले बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। सलमान की ‘राधे’ को-स्टार दिशा पाटनी भी पहुंची थीं।

इवेंट के फोटोज और वीडियोज वायरल होने के बाद लोग उनके लुक्स पर कॉमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों को लग रहा है कि दिशा ने सर्जरी करवाई है। वहीं उनकी शूरत नोरा जैसी भी बता रहे हैं।

अंतिम के प्रीमियर पर दिशा पाटनी येलो टॉप और आइस ब्लू जींस पहनकर पहनकर पहुंची थीं। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। हालांकि विरल भैयानी पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर लोगों ने दिशा के लुक पर कई तरह के कॉमेंट्स किए हैं।