इस फिल्म में श्रीदेवी की मृत्यु से उठेगा पर्दा, क्या सच में बाथटब में डूबने से हुई थी एक्ट्रेस की मौत

लॉकडाउन के चलते यूं तो सभी फिल्मों की रिलीज टल चुकी है। लेकिन अगर लॉकडाउन ना होता तो एक बार फिर से ‘श्रीदेवी बंगलो’ फिल्म को लेकर चर्चाएं प्रारम्भ हो चुकी होती।

फिल्म इस वर्ष मई-जून तक फिर से आ सकती है, लेकिन अब इसकी डेट टलकर आगामी दिसंबर में पहुंचा दी गई है। लेकिन ठीक कहें तो इस फिल्म के दिसंबर में भी आने के संभावना नहीं हैं। इसकी कुछ ठोस वजहें हैं, आइए बताते हैं-

श्रीदेवी की मृत्यु भी दुबई के एक होटल में, बाथटब में डूबने से हुई थी। उनकी मृत्यु को एक एक्सीडेंट करार दिया गया था। उनके बाथटब में डूबने को लेकर कई तरह के टकराव भी हुए थे। इस टकराव पर फिल्म बनने देने को लेकर उनका परिवार बिल्कुल सहज नहीं है।

फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ‘श्रीदेवी बंगलो’ को रुकवाने के लिए बोनी कपूर की ओर से एक लीगल नोटिस, फिल्म के निर्माताओं को भेजा था। इसका पहला व सबसे बड़ा कारण वो दृश्य भी जिसमें एक महिला बाथटब में गिरी हुई नज़र आ रही थी।