इस देश मे आया भूकंप, इमारतें हिलने लगी, घरों से बाहर भागे लोग

भूकंप का एपीसेंटर ग्युरेरो राज्य (Guerrero state) में अकापुल्को के समुद्र तट रिसॉर्ट से 14 किमी (9 मील) दक्षिण-पूर्व में था. भूकंप आने के बाद निवासियों पर्यटकों को घरों होटल्स से निकालकर सड़कों पर भेज दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूकंप ने अकापुल्को में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया. मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि राजधानी में तत्काल किसी गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं है.

दक्षिणी मैक्सिको (Mexico) में तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. झटका इतना तेज था मैक्सिको सिटी की इमारतें हिलने लगी. लोग डर के घरों से बाहर निकल आए.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई. हालांकि बाद में भूकंप की तीव्रता ज्यादा बताई गी. भूकंप की तीव्रता 7.1 कर दिया गया. नेशनल सिस्मोलॉजिकल सर्विस (राष्ट्रीय भूकंपीय सेवा) का कहना है कि भूकंप जब आया तो राजधानी में सैकड़ों किलोमीटर सैकड़ों किलोमीटर दूर इमारतें हिलती दिखीं. भूकंप आने से सुनामी की भी चेतवानी जारी की गई है.