दुनिया में कोरोना के बढ़ते मुद्दों के बीच इस देश को लॉकडाउन से जल्द मिलेगी छूट, पीएम ने किया ऐलान

आज कोरोना वायरस की मार से बचने के लिए दुनियाभर में लॉक डाउन का नियम लागू किया जा चुका है। जंहा तब से अब तक संसार के कई कोनो में इस वायरस का संक्रमण कम भी हुआ तो कई हिस्सों में बढ़ गया।

ऑस्ट्रेलिया में छूट का एलान आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया में भी लॉकडाउन से छूट मिलेगी, लेकिन इसका दायरा सीमित होगा। सबसे अधिक जनसंख्या वाले न्यू साउथ वेल्स प्रांत ने 11 मई से स्कूल खोलने का एलान किया है।

यदि हम बात करें दुनियाभर में मृत्यु के आंकड़ों की तो इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 1 लाख 77 से अधिक हो चुकी है। व जंहा तक अब भी यह नहीं बोला जा सकता है कि इस वायरस से कितने दिनों में निजात मिल जाएगा।