गर्मियों के मौसम में लेमन ड्रिंक का सेवन करने से आपको मिलेंगे ये सभी फायदे

गर्मियों में नींबू पानी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। नींबू की तासीर काफी ठंडी होती है, इसलिए डॉक्टर्स भी गर्मियों में नींबू पानी पीने की सलाह देते हैं। यह ना सिर्फ गर्मियों में हमारी प्यास बुझाता है, बल्कि हमें तरोताजा भी फील कराता है।

सामग्री –
2 टेबलस्पून नींबू का रस, 300 मिली। पानी, 1/2 इंच दालचीनी स्टिक, एक चुटकी सेनिन पेपर व थोड़ा सा शहद लें.

विधि-
सभी सामग्री को एक जार में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें. गार्निश करने के लिए नींबू की स्लाइस को साइड में काटकर सजाएं.

फायदे-
ये नेचुरल ड्रिंक है जो अलावा चर्बी को कम करता है. इसके अतिरिक्त शरीर से विषैले तत्त्वों को बाहर निकालने का कार्य करता है. नींबू पाचनतंत्र को बेहतर करता है. वहीं इसमें उपस्थित दालचीनी ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के साथ कोलेस्ट्रॉल को कम करती है.

लेमन ड्रिंक दिनभर में एक-दो बार लिया जा सकता है. डिहाइड्रेशन की स्थिति में 3 बार ले सकते हैं. इससे महत्वपूर्ण पोषक तत्त्वोंं की पूर्ति होगी.