काबुल के शिया जिले में हुआ भीषण बम धमाका, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

काबुल के शिया जिले में बुधवार को हुए भीषण बम धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। बताया जा रहा है कि धमाका मिनी बस में हुआ।

काबुल के शिया जिले में बुधवार को भीषण बम धमाका हो गया। इसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल बताए जा रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। तालिबान के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि बड़ा धमाका बहुत था। इस विस्फोट ने एक वाहन को पुरी तरह से नष्ट कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि धमाका मिनी बस में हुआ। हमने जांच शुरू कर दी है।’ जिस इलाके में धमाका हुआ उस इलाके में अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के लोग रहते हैं। घटनास्थल पर एम्बुलेंस दलों के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऐसा लगता है कि बस में बम रखे होने से धमाका हुआ।

बीते हफ्ते हुए को हुए एक विस्फोट में एक पत्रकार की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे। इस हमले की भी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ही ली थी।