अफगान विशेष बलों के अड्डे को एक फिदायीन हमलावर ने बनाया निशाना, तीन लोगो की हुई मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी इलाके में बुधवार को अफगान विशेष बलों के अड्डे को एक फिदायीन हमलावर ने निशाना बनाया. इस हमले तीन आम नागरिकों की मृत्यु हो गई व 15 अन्य जख्मी हो गए. सरकार ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक आरियान ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ वह जगह चहार असयाब जिले के अंदर आता है. उन्होंने इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है. इसे मानवता के विरूद्ध जुर्म बताया है.

प्रवक्ता के अनुसार निशाना अड्डा था लेकिन फिदायीन अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका. उसने निर्दोष नागरिकों को मार दिया. अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है.