नए वर्ष में RBI अपने ग्राहकों को देगी एक बड़ी सौगात, नहीं करना होगा इस शुल्क का भुगतान

नए वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक बैंक के ग्राहकों को बड़ी सौगात दे सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ( rbi ) ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी 2020 से ग्राहकों को एनईएफटी ( NEFT Charges ) के जरिए लिए जाने वाले शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में डिजिटल लेनदेन ( digital transaction ) को बढा़वा देने के लिए इस शुल्क को समाप्त करने का ऐलान किया है.


डिजिटल भुगतान को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय बैंक ने पार्किंग  पेट्रोल पंपों पर भुगतान के लिए फास्ट टैग का प्रयोग करने के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव रखा है. अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 के बीच कुल गैर-नकद खुदरा भुगतान में डिजिटल भुगतान की हिस्सेदारी 96 प्रतिशत रही है. इसी अवधि में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कोष ट्रान्सफर (एनईएफटी)  एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) प्रणालियों से क्रमश: 252 करोड़  874 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है. सालाना आधार पर इनके लेनदेन में क्रमश: 20 प्रतिशत  263 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.