तनाव के बीच चीन ने रात में किया…भिजवाए हथियार

चीन कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी की तिब्बत कमांड ने हाल ही में ऊंचाई के इलाकों में और खासकर रात में युद्ध लड़ने का अभ्यास किया है. इन युद्ध अभ्यास का लक्ष्य दुर्गम क्षेत्रों में लड़ाई करने की ट्रेनिंग और रात में हमला करने पर ही केन्द्रित था.

 

ये युद्ध अभ्यास समुद्र तल से 4700 मीटर की ऊंचाई पर तिब्बत सीमा के पास किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक रात के एक बजे पूरी बटालियन ने तिब्बत कि तंग्गुलिया माउंटेन कि तरफ निशाना बनाकर युद्ध अभ्यास किया. इस दौरान सभी गाड़ियों ने अपनी लाइटें बंद रखीं और नाइट विजन डिवाइसेज के सहारे युद्ध लड़ने का अभ्यास किया गया.

अंधेरे में युद्ध लड़ने का सबसे बड़ा फायदा माना जाता है कि इससे ड्रोन हमलों से बचा जा सकता है.भारत-चीन सीमा (India-China Border Dispute) विवाद में भले ही दोनों देश बातचीत और डिप्लोमेसी के जरिये मामला सुलझाने की बात कह रहे हों लेकिन परदे के पीछे दोनों सेनाओं ने ही किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक चीनी सेना (People’s Liberation Army-PLA) भारत से सटी तिब्बत सीमा के पास युद्ध अभ्यास कर रही है. चीन ने तिब्बत मिलिट्री कमांड पर न सिर्फ पहाड़ों पर लड़ने के लिए उपयोग किये जाने वाले हथियार भिजवाए हैं, बल्कि रात में कैसे जंग लड़ी जाएगी इसका भी अभ्यास किया जा रहा है.