लॉकडाउन के बीच सरकार ने पेंशन और EPFO में किया ये बड़ा बदलाव, जाने ये जरूरी बातें

इन दिनों लॉक डाउन  जारी है और ऐसे में हर किसी को भविष्य की चिंता सताती है। ऐसे में पेंशन एक बड़ा सहारा होती है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों से जुड़े पेंशन  नियमों के साथ ही EPFO की पेंशन EPS और NPS यानी नेशनल पेंशन स्कीम के नियमों में बदलाव हुआ है

इसमें कम से कम दस्तावेजों के साथ इंस्टेंट PRAN जनरेट करता है। सरकार ने NPS से अंतिम निकासी पर भुगतान की छूट की सीमा को 40 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी कर दिया है। इसके अनुसार, 1 जुलाई से OPGM के माध्यम से ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए फोटो और हस्ताक्षर बेहद जरूरी होंगे।

नेशनल पेंशन स्कीम का खाता OPGM के माध्यम से खोलने को लेकर नियमों में बदलाव होने जा रहा है। यह नए नियम वैसे तो एक जुलाई से लागू होंगे लेकिन आप आज ही जान लेंगे तो फायदो होगा।

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने अपने एक सर्कुलर में इसकी जानकारी दी है। दरअसल, PFRDA अपने नेशनल पेंशन स्कीम के सबस्क्राइबर्स को ऑनबोर्ड लेने के लिए ऑनलाइन PRAN जनरेशन मॉड्यूल उपलब्ध करवाता है जो OPGM है।