लॉकडाउन के बीच ग्रीन और ऑरेंज जोन में तेज़ी से बढ़ी इन चीजों की डिमांड, तोड़े सभी रिकॉर्ड

सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाते हुए इसे 17 मई तक कर दिया लेकिन इसके साथ ही कुछ छूट भी दी गई। लॉकडाउन 3.0 में ऑरेंज और ग्रीन जोन में गैर जरूरी सामानों को खरीदने पर भी छूट दी गई। हालांकि रेड जोन में आने वाले लोगों के लिए अभी भी यह संभव नहीं है, वहां सिर्फ जरूरी सामानों की ही खरीद की जा सकती है।

फ्लिपकार्ट के मुताबिक, ग्राहकों ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन, लैपटॉप और पर्सनल ग्रूमिंग इक्विपमेंट को काफी ज्यादा सर्च किया। इनमें सबसे ज्यादा स्मार्टफोन को सर्च किया गया।

स्मार्टफोन में भी लोगों ने सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट मिड-प्रीमियम सेगमेंट में दिखाई है। पर्सनल ग्रूमिंग प्रॉडक्ट ट्रिमर भी फ्लिपकार्ट पर टॉप-10 सबसे ज्यादा सर्च की गई वस्तुओं में से एक रहा है। अप्रैल की शुरुआत से अब तक ट्रिमर के सर्च में 4.5 गुना की बढ़ोतरी हुई है।