लॉकडाउन के बीच टाटा स्काई और एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए किया ये काम…

लॉकडाउन के दौर में घर में बंद कई लोग स्मार्टफोन पर वीडियो देखकर, गेम खेलकर समय बिताते थे वहीं कई लोग टीवी देखकर समय बिता रहे हैं। इस दौरान डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने लोगों को कुछ चैनल मुफ्त में देखने की सुविधा भी दी थी। अब कंपनियां फ्री सर्विस को बंद कर रही हैं।

टाटा स्काई ने लॉकडाउन के दौरान यूजर्स को डांस स्टूडियो, टाटा स्काई फन लर्न, स्मार्ट मैनेजर, वेदिक मैथ्स, कुकिंग, क्लासरूम, ब्यूटी, जावेद अख्तर और टाटा स्काई फिटनेस चैनल फ्री में दिए थे।

मुफ्त सर्विस बंद होने के बाद अब यूजर्स को इन चैनल्स को देखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। फिटनेस और फन लर्न के लिए यूजर्स को हर महीने 60 रुपये खर्च करने होंगे। वैदिक मैथ्स और स्मार्ट मैनेजर के लिए रोज के हिसाब से 10 रुपये चार्ज देना होगा। हालांकि जरूरी नहीं कि आपको ये पैसे चुकाने ही होंगे। यदि आप इन चैनल्स को नहीं देखेंगे तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा।