कोरोना की दहशत के बीच यहाँ एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन को सफल बनाने में जुटी एटा पुलिस व प्रशासन जुटी हुई है लेकिन शनिवार सुबह एक वारदात की आई खबर ने पुलिस व प्रशासन के होश उड़ा दिये।

घटना एटा कोतवाली सिटी के श्रृंगार नगर की है। बताया जाता है कि क्षेत्र में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की सुबह दूध वाला दूध देने पहुंचा, काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, इस पर उसने अंदर झांकर देखा तो वहां शव पड़े थे।

दूधवाले ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। घटना को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का दृश्य देखा तो सभी के होश उड़ गए।