कोरना संकट के बीच देश के इस राज्य में अकस्मित रासायनिक गैस के रिसाव से इतने लोग हुए बीमार

आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम  में के आरएस वेंकटपुरम  गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस रिसाव की समाचार है।मौके परपुलिस, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस पहुंची। बताया कि कम से कम 200 लोग बीमार हो गए व तीन की मृत्यु हो गई।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ऑफिसर (डीएमएचओ) ने बताया कि आर। आर। वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस रिसाव के बाद एक बच्चे सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई है।