कोरोना महामारी के बीच इस देश मे आया भूकंप, लगे जोरदार झटके , सतर्क हो जाए लोग

विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र 62.3067 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 58.2464 डिग्री पश्चिम देशांतर में जमीन की गहराई से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और न ही सुनामी की चेतावनी दी गई हैं।

स्कॉटलैंड के उत्तर-पूर्व में स्थित एक द्वीप-समूह शेटलैंड में बुधवार को मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गए। अमेरिका भूवैज्ञानिक केंद्र के अनुसार भूकंप ग्रीनवीच समय अनुसार दस बजे आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई।