कोरोना महामारी के बीच इस नेता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा लॉकडाउन किया तो…

फैसले जल्दी करना भी वक्त की मांग थी। अचानक रात 8:00 बजे आकर कहा कि 12:00 बजे से लोग डाउन रहेगा। यदि 3 दिन का समय मिल जाता तो लोग अपनी-अपनी जगह पहुंच सकते थे। उधर गहलोत ने CORONA__VIRUS की सूचना देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के व्हाट्सएप चौटबोट का लोकार्पण किया।

 

सीएम गहलोत ने बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए कहा कि वे तरह-तरह के वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
अब तक प्रदेश में सब कुछ ठीक चल रहा है। BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को मुंह पर गमछा लगाकर वीडियो कॉन्फ्रेंस की।

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर अचानक किए गए लॉकडाउन को लेकर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री अशोक ने कहा है कि इससे प्रवासी श्रमिकों और दूसरे प्रदेश में रह रहे लोगों में भय घर कर गया है।

पलायन की स्थिति भी इसी कारण बन गई। मुख्यमंत्री गहलोत ने वीसी में एक सवाल पर कहा कि CORONA__VIRUS वैश्विक महामारी है और इसे लेकर केंद्र पर जल्दी फैसला करने का दबाव था।