कोरोना संकट के बीच संसार की सबसे लंबी सुरंग के काम में नहीं आई बाधा, ये है इसकी खासियत

हिमाचल प्रदेश  में बन रही संसार की सबसे लंबी का सुरंग अटल टनल  का कार्य तेजी से चल रहा है, इसका कार्य सितंबर तक पूरा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

इस सुरंग बन जाने से मनाली व लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। टनल के एक तरफ चंद्रा नदी है, जिसे पार करके टनल तक आने के लिए 100 मीटर का स्टील का पुल भी बनाया जा रहा है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सरकार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोग के सम्मान स्वरूप रोहतांग दर्रे के नीचे बनी रणनीतिक महत्व की सुरंग का नाम 25 दिसंबर को उनके नाम पर रखने का निर्णय किया है। पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में यह निर्णय किया गया।

बेकार मौसम की वहज से यात्रा में आने वाली दिक्कतें इस टनल के बन जाने से ख़त्म हो जाएंगी। सभी मौसम में लाहौल व स्पीति घाटी के सुदूर के क्षेत्रों में सम्पर्क सरल होगा।