भारत-चीन टकराव के बीच चाइना ने अपने नए युद्ध हथियार का किया …

शार्प क्लॉ-1 7.62 मिमी इलेक्ट्रो मशीन गन के साथ चलता है. इसकी पहली जानकारी 2014 में सामने आई थी. लेकिन, अब इसमें नयी तकनीक के साथ अपग्रेड किया गया है. इस मिनी टैंक की टॉप स्पीड 6 मील प्रति घंटा के आसपास है.

खास बात है कि यह अंधेरे में भी घूमने व सीढ़ियां चढ़ने में सक्षम है. शार्प क्लॉ का आकार 70 सेंटीमीटर लंबा, 60 सेंटीमीटर उंचा व 120 किलोग्राम भारी है. हालांकि, इसे मनुष्य ही उपयोग कर सकता है.

गलवान घाटी ( Galvan Valley ) में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ( LAC ) पर भारत-चीन टकराव के बीच चाइना ने अपने नए युद्ध हथियार शार्प क्लॉ-1 ( Sharp Claw-1 ) का प्रदर्शन किया है.

इस मिनी टैंक युद्ध रोबोट ( China Mini Tank ) की खास बात है कि यह छोटा, लेकिन बेहद ही घाटत हथियार है. मशीन गन व नाइट विजन से लैस शार्प क्लॉ-1 का चाइना में प्रदर्शन किया गया.