आखिरी बोर्ड मीटिंग में घरों को लेकर हुआ बड़ा फैसला, प्रारम्भ की गई यह सेवा

नगर पंचायत बोर्ड 2015- 20 सत्र की यह आखिरी बोर्ड की मीटिंग थी. 5 वर्ष की अवधि पूरा होने पर यह कार्यकाल खत्म हो रहा है. मीटिंग में कार्यपालक ऑफिसर जितेंद्र कुमार जैसल ने सभी सदस्यों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया.’इसके अतिरिक्त सभी वार्डों में दो-दो हैंडपंप लगाने का भी फैसला लिया गया. इसके लिए सूची सदस्यों से मांगी गई. मीटिंग का संचालन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल ने किया. मीटिंग में नगर पंचायत की उपाध्यक्ष कुलबीर सलूजा के अतिरिक्त सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में घरों में बोरिंग कराने पर अब नगर पंचायत में शुल्क के रूप में1000 जमा करना होगा. यह फैसला शनिवार की शाम नगर परिषद पंचायत बोर्ड की मीटिंग में लिया गया.बैठक में कोविड 19 को देखते हुए आउटसोर्सिंग 25 कर्मियों की सेवा अगले वर्ष मार्च तक विस्तार करने का भी फैसला लिया गया