गलवान घाटी में पीछे हटे चीनी सैनिको ने किया ये काम, सैटेलाइट तस्वीरो में नजर आया…

चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स और गोग्रा में झड़प वाले क्षेत्रों से अस्थायी ढांचों को हटा दिया है और 2 किलोमीटर पीछे गए हैं। गालवान घाटी की ताजा स्थिति को दिखाने वाली सैटेलाइट की दो तस्वीरें सामने आई है। पहली तस्वीर 28 जून 2020 की है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के दोनों ओर चीनी स्‍ट्रक्‍चर है।

वहीं दूसरी तस्वीर 6 जुलाई 2020 की है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चीनी स्‍ट्रक्‍चर गिरा दिए गए हैं और इलाका साफ है। सैटलाइट तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि चीन का बेड़ा 1.2 किमी तक पीछे हटा है।

अमेरिका की स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी Maxar ने गलवान घाटी की ताजा सैटलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इसे ओपन सोर्स इंटेलिजेंस अनैलिस्ट ने ट्वीट किया है।

तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि जहां चीनी सैनिकों ने पहले पोजिशन ली थी…वहां से वह अब पीछे हट रहे हैं। रविवार (5 जुलाई) को दोनों देशों के बीच डिस्‍एंगेजमेंट की प्रक्रिया बैठक के बाद शुरू थी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने टेलीफोन पर बात की हुई थी।

जिसमें वे वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को पूरा करने पर सहमत हुए। बातचीत में बनी सहमति के तहत चीनी सैनिकों ने इलाके से पीछे हटना शुरू किया है। गलवान घाटी ही वह जगह है जहां दोनों देश की सेनाओं के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

भारत-चीन सीमा तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दोनों देशों की आपसी सहमति के बाद चीनी सैनिक दो किलोमीटर तक पीछे हटे हैं। सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात का पता चला है। गालवान नदी के किनारे से हाई रिजोल्‍यूशन वाले सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है। यह नदी एलएसी के आरपार बहती है।