पिता के दाह संस्कार में सीएम योगी के न पहुच पाने पर, जानिए किसने दी मुखाग्नि

सीएम योगी के पिता को मंगलवार को ऋषिकेश में मुखाग्नि दी गयी। मौके पर बड़े बेटे मानेंद्र सिंह बिष्ट के साथ, दूसरे बेटे शैलेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह सहित परिवार व गांव के लोग भी मौजूद रहे।

 

इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, रवीना मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत, परमार्थ निकेतन के प्रमोद यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, सांसद तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धांजलि दी।

इसके साथ ही यूपी सरकार की ओर से एडिशनल कमिश्नर सौम्या श्रीवास्तव, ओएसडी राज भूषण भी मौके पर मौजूद रहे।

बता दें कि इस मौके पर सीएम योगी मौजूद नहीं रहे। दरअसल, सोमवार को आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस दौरान सीएम ने कहा था कि वे अपने पिता के अंतिम संस्कार ने शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद घर जायेंगे।

आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर दाह संस्कार के लिए लक्ष्मण झूला नीलकंठ मार्ग पर गरुड़ चट्टी पुल से करीब पांच किलोमीटर आगे फूल चट्टी गंगा तट पर लाया गया।

यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता को पुष्पांजलि अर्पित की। कोरोना के चलते लॉकडाउन को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के पिता को लिवर और किडनी से संबंधित परेशानी थी। इस वजह से गैस्‍ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्‍टर के नेतृत्‍व में उनका इलाज चल रहा था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार को विधि विधान के साथ उत्तराखंड में दाह संस्कार हुआ।

यहां गंगा व हेवल नदी के संगम पर फूल चट्टी घाट पर बड़े बेटे मानेंद्र सिंह बिष्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके परिवार के साथ ही मौके पर उत्तराखंड के सीएम, मंत्री और प्रशासन के कई अफसर मौजूद रहे।