पहले एक हफ़्ते में 25 लाशें अब हर दिन 25 लाशें, ऐसे हो रहा सामूहिक अंत्येष्टि

अमरीका में कोरोना से लगातार बढ़ती मौतों की संख्या के बीच न्यूयॉर्क में सामूहिक रूप से शवों को दफ़नाने की तस्वीरें सामने आई हैं.

हार्ट आइलैंड की इन तस्वीरों में सुरक्षित कपड़े पहने हुए कर्मचारी गहरे खाईनुमा गड्ढों में लकड़ियों के ताबूतों को रखते हुए नज़र आते हैं.

न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 1 लाख 60 हज़ार से ज़्यादा है जिनमें 8 हज़ार से ज़्यादा की मौत हो चुकी है. एक हफ़्ते में लगभग 25 लाशें आया करती थीं और अंत्येष्टियाँ हफ़्ते में एक ही दिन होती थीं.

मगर सुधारगृह विभाग के प्रवक्ता जेसन कर्स्टन का कहना है कि अब यहाँ हफ़्ते में पाँच दिन लाशों को दफ़नाया जा रहा है और हर दिन लगभग 25 लाशें आ रही हैं.

यहाँ लाशों को दफ़नाने का काम शहर की मुख्य जेल राइकर्स आइलैंड के क़ैदियों से करवाया जाता था. मगर काम बढ़ने के बाद अब ये काम ठेकेदारों को सुपुर्द कर दिया गया है.