अपने पिता के अंदाज में तेजस्वी ने रुकवाया काफिला, फिर किया ऐसा…

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत संभालने वाले उनके बेटे तेजस्वी यादव खुद को अपने पिता के स्टाइल में ढालने की कोशिश करते रहते हैं. एक बार फिर से तेजस्वी अपने पिता के अंदाज में दिखे.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने पान खाने के लिए बीच रास्ते काफिला रुकवा दिया. बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर में अपने समर्थक के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. यहां से पटना लौटते वक्त तेजस्वी का काफिला ग्रामीण इलाके से गुजर रहा था. इसी बीच तेजस्वी को एक पान की दुकान दिखाई दी. उन्होंने साथ चल रहे विधायक से काफिला रुकवाने के लिए कहा.

तेजस्वी पैदल ही पान की दुकान पर पहुंच गए. इस दौरान तेजस्वी ने न सिर्फ पान खाया, बल्कि अपने पिता के अंदाज में पान वाले से बातचीत भी की. बता दें कि लालू यादव भी पान खाले के लिए पटना के डाकबंला चौराहा पहुंच जाया करते थे.

शादी समारोह में पहुंचे तेजस्वी यादव से जब लालू यादव की सजा पर होने वाले ऐलान को लेकर बात की गई तो वह बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि उनके पिता को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 1990 से अब तक लालू जी को लगातार बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जब से लालू जी राजनीति में फिर से सक्रिय हुए हैं, उनके विरोधी उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. तेजस्वी ने आगे कहा कि लालू यादव पर घोटाले का आरोप इस कदर लगाया जा रहा है जैसे देश की आजादी के बाद से दूसरा कोई घोटाला हुआ ही न हो.