मुख्यमंत्री योगी की यात्रा के दौरान अब इंजीनियर्स रस्सी लेकर पकड़ेंगे…

मुख्य मंत्री योगी के रास्ते में गाय या आवारा पशु ना आ जाए इसके लिए 9 PWD जूनियर इंजीनियर्स की तैनाती की गई है। यह आदेश PWD विभाग के अधिशासी अभियन्ता की तरफ से जारी किया गया है। पुलिस लाइन मिरजापुर से बिरोही तक सभी 9 इंजीनियर्स को हाथों में रस्सी लेकर सड़क पर तैनात रहना है।

 

जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि 29 जनवरी को सभी इंजीनियर्स को वक्त पर रस्सी लेकर अपने लोगों के साथ पहुंच जाना है।
यदि सीएम के यात्रा के दौरान सड़क पर आवारा पशु आएं तो उन्हें बांधकर रखें ताकि मुख्य मंत्री योगी के आवागमन में कोई व्यवधान न पड़े।

कल (29 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी गंगा यात्रा में भाग लेने मिर्जापुर जा रहे हैं। 27 से 31 जनवरी तक चलने वाली इस यात्रा का समापन कानपुर में होगा।

मुख्य मंत्री योगी के यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गई है। मुख्य मंत्री योगी के रास्ते में गाय या सांड न आ जाएं इसलिए मिर्जापुर में पुख्ता इंतजाम किया गया है।