कांग्रेस के अंदर सिद्धू और कैप्टन के बीच बढ़ी तनातनी, हो सकता है ऐसा…

पंजाब में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री पर फैसला कांग्रेस के लिए आसान नहीं होने वाला है क्योंकि कांग्रेस के अंदर सिद्धू और कैप्टन की तनातनी और बढ़ गई है।

पंजाब में कांग्रेस के अंदर मचे घमासान पर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है। अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस हाईकमान को कई बार विधायकों एवं आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी हित में निर्णय करने पड़ते है। उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंहजी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो।

सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो। कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढ़े नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है। उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है।”