कोरोना की जंग में हिंदुस्तान की आक्रामक व शुरुआती तरीकों की WHO ने की प्रशंसा, कहा:’संख्या को…’

देश भर में कोरोना वायरस से निपटने के किये जा रहे इंतजामों की दुनिया स्वास्थ्य संगठन ने प्रशंसा की है। दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक चिकित्सक पूनम खेत्रपाल सिंह ने बोला है कि हिंदुस्तान की आक्रामक व शुरुआती तरीकों ने संख्या को नियंत्रित रखा। उन्होंने ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दे रही ICMR की योजना को भी सराहा व बोला कि लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलना होगा।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को धीरे-धीरे उठाना ही अच्छा होगा भी तब जब इन 6 मापदंडों को पूरा कर लिया जाएगा. इन 6 मापदंडों में ट्रांसमिशन पर काबू पाना , टेस्ट, आइसोलेट, मरीजों का इलाज जैसी चीजों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था सही होना, संक्रमण का खतरा कम होमा, इसकी रोकथाम के लिए प्रयाप्त कदम उठाना जैसी चीजें शामिल हैं.