पुलवामा में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने चलाया ये ख़ुफ़िया अभियान, मिली ये बड़ी जीत…

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबबलों का दो जगह अभियान जारी है. पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस बीच अवंतीपोरा के शरशाली इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है, जबकि अभी एनकाउंटर अब भी जारी है.

सूत्रों ने कहा कि उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया है और हमने इलाके को पूरी तरह से घेल लिया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि नाइकू हमारी गिरफ्त में फंसा है या नहीं. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पुलवामा में कई ऑपरेशन चल रहे हैं. फिलहाल, सुरक्षाबल घर-घर की तलाशी ले रहे हैं.