पीसीएस 2022 में 30 प्रतिशत पदों पर बेटियों का हुआ चयन, 19 बनेंगी डिप्टी कलेक्टर

प्रशासनिक सेवा की राज्य की सबसे बड़ी पीसीएस 2022 की परीक्षा में लगभग 30 प्रतिशत पद बेटियों के हिस्से में आए हैं। कुल 364 पदों पर चयन हुआ है, इनमें 110 पद बेटियों को मिले हैं। इनमें 105 यूपी और शेष पांच दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं।

पीसीएस की पिछली परीक्षा यानी 2021 की तुलना में बेटियों की भागीदारी लगभग सात प्रतिशत तक बढ़ी है। 2021 में 627 पदों पर चयन हुआ था इनमें से 141 यानी 23 प्रतिशत पद बेटियों को मिले थे। यह पहला मौका है जब टॉप टेन में आठ बेटियां को स्थान मिला है। पहले से लेकर चौथे क्रम तक बेटियां ही हैं। 2021 के टॉप टेन में सिर्फ दो तो 2020 में पांच बेटियों के नाम शामिल थे।

पीसीएस की दस परीक्षा के बाद 2016 में बेटी ने टॉप किया था। 2005 में इंदू प्रभा सिंह के बाद 2016 में कानपुर की जयजीत कौर होरा पीसीएस की टॉपर बनी थीं। पीसीएस 2017 के बाद 2018 में एक बार फिर बेटी ने टॉप किया था। इस वर्ष हरियाणा के हुडा पानीपत की अनुज नेहरा टॉपर हुईं थीं।

इतना ही नहीं 2018 में टॉप-थ्री में बेटियों का ही दबदबा था। पीसीएस 2019 के परिणाम के बाद पीसीएस 2020 में एक बार फिर वैसी ही स्थिति बनी थी जैसी पीसीएस 2018 में थी। इस बार बेटी ने टॉप तो किया ही था मेरिट में दूसरा स्थान भी बेटी को ही मिला था। पीसीएस 2021 के बाद एक बार फिर टॉपर की सूची में आगरा की दिव्या ने अपना नाम दर्ज करा दिया है।

पीसीएस 2022 में डिप्टी कलेक्टर के 39 और डिप्टी एसपी के 93 पद थे। खास बात यह है कि डिप्टी कलेक्टर के 39 में से लगभग आधे 19 और डिप्टी एसपी के 93 में से एक चौथाई से अधिक 25 पदों पर बेटियों का चयन हुआ है। पीसीएस 2021 में डिप्टी कलेक्टर के 52 और डिप्टी एसपी के 25 पद थे। 25 में से 12 और 52 में से 16 पदों पर बेटियां चयनित हुईं थीं।