एक दिन मे समाने आए कोरोना के इतने मरीज , 373 लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

दैनिक संक्रमण दर 1.87 प्रतिशत है, जो पिछले 15 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.36 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 3,11,80,968 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.

देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 51.45 करोड़ खुराके दी जा चुकी हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 373 लोगों की मौत हुई उनमें से केरल के 105 और महाराष्ट्र के 68 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,28,682 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,34,064, कर्नाटक के 36,817, तमिलनाडु के 34,340, दिल्ली के 25,067, उत्तर प्रदेश के 22,774 , पश्चिम बंगाल के 18,240 और केरल के 17,852 लोग थे.

देश में बीते एक दिन में संक्रमण से 373 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,28,682 हो गई है. अभी 3,19,98,158 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है ,जो कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 13,680 की कमी आई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 48,32,78,545 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,11,313 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

भारत में 147 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम 28,204 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,19,98,158 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या 139 दिन बाद सबसे कम 3,88,508 हुई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.45 प्रतिशत हो गई है, जो अभी तक की सर्वाधिक दर है.