ओडिशा में बढ़ी कोरोना की रफ़्तार , एक्टिव केस की संख्या जानकर चौक जायेंगे आप

इस बीच, देश भर से सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3,68,147 नए केस सामने आए. जबकि इस दौरान 3,417 लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,00,732 लोग ठीक होकर घर लौट गए. भारत में कोरोना के एक्टिव मरीज फिलहाल 34,13,642 हैं. पूरे देश में अब तक 15,71,98,207 का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

वहीं, वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के तहत एक मई को 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 86,023 लाभार्थियों को 11 राज्यों में कोविड वैक्सीन की डोज दी गई. मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग में 86,023 लाभार्थियों को 11 राज्यों में कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इन 11 राज्यों में, छत्तीसगढ़ (987), दिल्ली (1,472), गुजरात (51,622), जम्मू-कश्मीर (201), कर्नाटक (649), महाराष्ट्र (12,525), ओडिशा (97), पंजाब (298), राजस्थान (1,853), तमिलनाडु (527) और उत्तर प्रदेश (15,792) शामिल हैं.

वीकेंड के दौरान, वे सिर्फ मेडिकल सर्विस के लिए ही घर से निकल सकेंगे. आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन और वीकेंड बंद किसी भी चुनाव संबंधी कार्य पर लागू नहीं होगा जैसे पिपिली विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने में शामिल कर्मियों की आवाजाही.

मालूम हो कि पिपिली में 16 मई को उपचुनाव होना है. आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन का मकसद आम लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करना है और सामान लाने-जाने वाली गाड़ियों पर कोई पाबंदी नहीं होगी.

ओडिशा में कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 71,835 हैं. वहीं अब तक कुल 2,073 लोग इससे दम तोड़ चुके हैं. ओडिशा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 5 मई से राज्य में 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की रविवार को घोषणा की. मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वीकेंड को छोड़कर सभी अन्य दिनों में जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

आदेश में कहा गया है कि 5 मई 2021 की सुबह पांच बजे से 19 मई 2021 तक पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि लोगों को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच उनके घरों के 500 मीटर के दायरे में जरूरी चीजे खरीदने की इजाजत दी जाएगी.

ओडिशा (Odisha) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के एक दिन में रिकॉर्ड 8,914 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई.

राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 4,71,536 हो गई है. बीते 24 घंटे में ओडिशा में कोरोना से 6,527 लोग ठीक हो गए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3,97,575 हो गई है.