अक्टूबर माह में मारुति सुजुकी की बिक्री में हुआ भारी इजाफा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री अक्टूबर में 4.5% बढ़कर 1 लाख 53 हजार 435 यूनिट रही. यह पिछले 16 महीने में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. पिछले वर्ष अक्टूबर में 1 लाख 46 हजार 766 गाड़ियां बिकी थीं. कंपनी ने शुक्रवार को बिक्री के आंकड़े जारी किए.

एक्सपोर्ट में 5.7% बढ़ोतरी

अक्टूबर में घरेलू बिक्री में भी 4.5% इजाफा हुआ. मारुति ने बीते महीने देश में 1 लाख 44 हजार 277 गाड़ियां बेचीं. अक्टूबर 2018 में ये संख्या 1 लाख 38 हजार 100 यूनिट थी. एक्सपोर्ट में 5.7% बढ़ोतरी हुई.

कैटेग्री अक्टूबर 2018 में बिक्री(यूनिट) अक्टूबर 2019 में बिक्री(यूनिट) बढ़ोतरी/कमी
मिनी 32,835 28,537 -13.1%
कॉम्पैक्ट 64,789 75,094 15.9%
मिड साइज 3,892 2,371 -39.1%
यूटिलिटी व्हीकल 20,764 23,108 11.3%
वैन 13,668 10,011 -26.8%
हल्के कमर्शियल वाहन 2,152 2,429 12.9%
एक्सपोर्ट 8,666 9,158 5.7%

मारुति के मिनी सेगमेंट में ऑल्टो, एस-प्रेसो व पुरानी वैगन-आर कारें शामिल हैं. कॉम्पैक्ट में नयी वैगन-आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो व डिजायर शामिल हैं. मारुति की सिआज मिड-साइज सेगमेंट में आतीहै.