Plesure+ 110 FI भारत में हुई लांच, जानिए ये है फीचर

इस अपडेटेड प्लीजर प्लस में 110 सीसी का इंजन है. स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन और रिवाइज़्ड एक्ज़ॉस्ट सिस्टम है जो कि इसे बीएस-6 कम्प्लायंट बनाता है.

 

हीरो ने कहा कि नई प्लीजर प्लस बहुत ज्यादा फ्यूल एफीशिएंट है और बीएस-4 प्लीजर प्लस की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा ऐक्सेलेरेट होती है.

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने पहले बीएस6 स्कूटर Plesure+ 110 FI को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 54,800 रुपये है. इस वर्जन में स्टील व्हील दिया गया है जबकि एलॉय व्हील वाले स्कूटर की कीमत 56,800 रुपये है. बता दें कि ये कीमतें बीएस-4 मॉडल से 6300 रुपये ज्यादा हैं.