महाराष्ट्र में शिवसेना ने चली नयी चाल , देवेंद्र फडणवीस को बताया ऐसा…

महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को हंगामा हुआ  विपक्षी बीजेपी तथा सत्तारूढ़ शिवसेना के विधायकों के बीच आरोप प्रत्यारोपों के साथ साथ धक्का-मुक्की भी हुई जिसकी वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही जब दोबारा प्रारम्भ हुई तो हंगामे के चलते उसे सारे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

 

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बोला कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि वे बेमौसम बारिश के कारण पीड़ित किसानों को 25,000 रुपये/ हेक्टेयर प्रदान करेंगे. लेकिन जब पूरक मांगें आईं, तो उन्होंने केवल 750 करोड़ रुपये आवंटित किए. अगर उन्हें 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर देने हैं तो उन्हें 23,000 करोड़ रुपये आवंटित करने चाहिए. उन्होंने बोला कि जिस तरह से यह सरकार चलाई जा रही है, उसने अपने पहले चरण में ही महाराष्ट्र के किसानों के साथ धोखा किया है. हमने आज विधानसभा में इस मामले को जोरदार ढंग से उठाया. विधानसभा को दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है.

राज्य विधानसभा के यहां जारी शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, बीजेपी विधायक फ्लेक्स बोर्ड के साथ विधानसभा तक पहुंचे जिन पर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना में प्रकाशित एक रिपोर्ट दर्ज थी जिसमें बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये की मांग की गई थी.

सदन की कार्यवाही प्रारम्भ होने के साथ ही, बीजेपी मेम्बर अध्यक्ष के आसन के नजदीक पहुंच गए  नारेबाजी करने लगे. उन्होंने शिवसेना की पूर्व मांग को लागू करने को कहा. विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर लौटने को बोला  सदन को कार्यवाही आगे बढ़ाई.

हालांकि शिवसेना के कुछ विधायक भी वहां पहुंच गए  बीजेपी सदस्यों से फ्लेक्स बोर्ड छीनने लगे जिसके बाद सदन में हंगामा होने लगा. बीजेपी सदस्यों के सीट पर लौटने से मना करने के बाद, अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.