लॉकडाउन 4 में इस राज्य की सरकार ऑड-ईवन नियम के साथ खोलेगी बाजार, जिसमे होंगी ये दुकाने

लॉकडाउन का चौथा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. 54 दिनों के लॉकडाउन के बाद चौथे चरण में दिल्ली सरकार जनता को कई रियायतें दे सकती है. यह चौथी बार है जब लॉकडाउन को देश में बढ़ाया गया है. हालांकि इस बार अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए सीमित वायरस संक्रामित क्षेत्रों में कुछ ढील दी गई है.ऑड-ईवन नियम के साथ बाजार खोले जा सकते हैं ताकि एक समय में 50 फीसदी दुकानें ही खुलें.

गृह मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा, “जो भी दिशानिर्देशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियिम, 2005 और आईपीसी की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

रेस्टोरेंट और बेकरी होम डिलिवरी और टेक अवे के लिए खोले जा सकते हैं. प्ले ग्राउंड और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के साथ खोले जा सकते हैं. 50 फीसदी वर्कफोर्स के साथ प्राइवेट दफ़्तर खोलने की इजाजत जा सकती है, अभी 33% की इजाजत है. हालांकिकंटेनमेंट जोन में सख्ती बनी रहेगी.