भारत में इस दिन लांच होगी 2020 Mercedes-Benz GLC Coupe, जानिए ये है फीचर

वैश्विक स्तर पर Mercedes-Benz GLC कूपे फेसलिफ्ट में 2 पेट्रोल इंजन और 3 डीजल इंजन दिए गए हैं। 200 4MATIC में मिलने वाला इंजन 197 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

 

वहीं, 300 4MATIC का इंजन 258 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल विकल्प में पावर आउटपुट रेंज 163 bhp से लेकर 245 bhp तक मिलती है।

माना जा रहा है भारत में भी AMG वेरिएंट उतारा जा सकता है। इसके अलावा Mercedes-Benz एक माइल्ड-हाइब्रिड विकल्प के साथ 48-वोल्ट ऑनबोर्ड इलेक्ट्रिकल सिस्टम (EQ Boost) भी दे सकती है।

2020 Mercedes-Benz GLC Coupe भारतीय बाजार में 3 मार्च को लॉन्च होने जा रही है। सबसे पहले कंपनी ने इसे मार्च 2019 में Geneva Motor Show के दौरान पेश किया था और अब यह फेसलिफ्ट वर्जन के साथ आ रही है.

जिसमें काफी सारे कॉस्मैटिक अपडेट्स किए जाएंगे। कूपे एसयूवी में अब अपडेटेड पावरट्रेन जैसे 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा.

जो कि BS6 मानकों के अनुरूप होगा। यह पहली बार है कि भारत में GLC कूपे का रेगुलर वर्जन उतारा जा रहा है, जबकि पिछली बार सिर्फ AMG वर्जन उतारा गया था।