भारत में इस दिन लांच होगी Carnival MPV, जानिए ये है फीचर

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors) ने कहा है कि उसकी थोक बिक्री जनवरी में 15,450 यूनिट्स रही है. किया मोटर्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले महीने सेल्टोस की 15,000 यूनिट्स और कार्निवल की 450 यूनिट्स डीलरों के पास भेजी हैं.

बयान के अनुसार 15,450 यूनिट्स के साथ किआ देश के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में चौथे स्थान पर बनी रही.भारतीय कार मार्केट में अपनी एसयूवी सेल्टोस (Seltos) के साथ एंट्री मारने वाली किआ मोटर्स का बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन जारी है.

सेल्टोस की सफलता के बाद अब कंपनी की नई प्रीमियम एमपीवी ‘Kia Carnival’ को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कार की बुकिंग्स जारी हैं और लोग इसका कितनी बेसब्री से इस गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं.

उसका अंदाजा आप इस कार को मिलने वाली बंपर बुकिंग्स से लगा सकते हैं. Carnival MPV को सिर्फ एक दिन में 1,410 बुकिंग्स मिल चुकी हैं.