भारत में बड़ी ही तेज़ी से अपने तीसरे स्टेज की तरफ बढ़ रहा कोरोना वायरस, 416 तक पहुंचा आकड़ा

देश के 23 राज्यों में संक्रमित लोगों की संख्या 416 तक पहुंच गई है। वहीं भारत में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। मुंबई में एक और शख्स की मौत हो गई है। फिलीपीन से ए 68 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना था लेकिन इलाज के दौरान उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और वह ठीक था।

कोविड-19 से महाराष्ट्र में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। एहतियात के तौर पर यहां चार शहरों मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी-चिंचवाड़ में लॉकडाउन कर दिया गया है। इसका असर मुंबई में लोकल ट्रेनों और बसों पर पड़ा है।

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में ही मिले हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां 50 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की है जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है।