हिन्दुस्तान में इस दिन लांच होगी Mahindra eKUV100, जानिए ये होगी कीमत

देश की ज्यादातर कार कंपनियां अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट को बढ़ावा दे रही हैं और अपने नए मॉडल्स भी पेश कर रही हैं।

 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस तेजी से बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए प्रमुख कार कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindia) भी अपनी हैचबैक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा अपनी एंट्रीलेवल कार KUV100 के इलेक्ट्रिक वर्जन (eKUV100) को अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च करेगी आइए जानते हैं इसकी अनुमानित कीमत और फीचस के बारे में….

इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे खास बात है इसकी कीमत होगी। केयूवी100 ईवी का प्राइस 9 लाख रुपए से कम होगा और इस लिहाज से ये कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इन दोनों गाड़ियों की कीमत क्रमश: 9.12 लाख और 9.44 लाख रुपए है।

  • महिंद्रा eKUV100 को फ्लीट (कैब, टैक्सी) सेगमेंट में ज्यादा देखा जाने की उम्मीद है।
  • एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 130 से 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी।
  • इस ईवी में करीब 54.4hp की ताकत देने वाली 40kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है।