सेहत से खिलवाड़, फैक्ट्री में ऐसे बनाई जा रही थी दवाईयां, भारी मात्रा में नकली केमिकल हुआ जब्त

पशु चिकित्सा में उपयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाईयां बनाने के कारखाने पर खाद्य एवं औषधि विभाग की दबिश से हड़कंप मच गया है। इस दौरान करीब तीन लाख रुपए का केमिकल जब्त किया गया है, जबकि गुजरात के जामनगर से केमिकल लाकर युवक पेकिंग कर प्रदेश के तमाम हिस्सों में इसकी सप्लाई करते थे।

द्वारकापुरी थाना अंतर्गत ममता नगर में लम्बे समय से दवाईयों की पैकिंग का कारखाना संचालित हो रहा था। जहां अमानक केमिकल से पशु चिकित्सा में प्रतिबंधित ड्रग ऑक्सीटॉसिन का निर्माण और सप्लाई का काम हो रहा था। खास बात ये है कि इस बात से खाद्य एवं औषधि विभाग अनजान था।

द्वारकापुरी थाना प्रभारी विजय सिसोदिया को सूचना मिली थी कि इलाके में ऐसी दवाईयां बनाने का करखाना संचालित हो रहा है जो कि नकली केमिकल से बनाया जा रहा है और प्रतिबंधित भी है। लिहाजा थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी संबंधित खाद्य एवं औषधि विभाग को दी, जिसके बाद विभाग ने दबिश देकर कारखाने का भंडाफोड़ किया।