सोने के भाव में आज दर्ज हुई इतने रूपए की तेज़ी, यहाँ जानिये आज का रेट

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे  को वायदा कारोबार में सोने का भाव 173 रुपये की तेजी के साथ 46,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

सरकार की योजना अब ई टेंडरिंग से इन सोने की खदानों की नीलामी करने की है इसके लिए 7 सदस्य टीम बनाई गई है हालांकि GSI और Mining डिपार्टमेंट यहां GO टैगिंग कर रहे हैं.

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे गुरुवार को चांदी का वायदा भाव 1.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,430 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.03 प्रतिशत बढ़कर 1,738.90 डॉलर प्रति औंस हो गया.

खनन अधिकारी केके राय के मुताबिक सोनभद्र हमेशा से ही खनिज सम्पदाओं से भरपूर जिला माना जाता है यहां पर पहले से ही लगभग आधे दर्जन से अधिक कोयले की खुली खदानें हैं पत्थर और बालू की भीं खदाने हैं अब सोने, लोहे, पोटाश और इंडालुसाइड की भी खदानें मिली हैं.