गया में इस साल नहीं लगेगा राजकीय मेला, जानिए पूरी खबर

गया में रविवार से पितृपक्ष मेले का शुभारंभ होगा. हालांकि, मेला राजकीय नहीं है, पर लोग श्राद्ध-कर्मकांड कर सकते हैं. तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन ने जरूरी व्यवस्था की है. वहीं, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है.

प्रशासन ने कहा कि लोग कोशिश करें कि अधिक भीड़ नहीं जुटे. मेला क्षेत्र में कोरोना जांच के लिए टीमें तैनात की गयी हैं. गौरतलब है कि पितृपक्ष श्राद्ध रविवार से पुनपुन नदी में पिंडदान तर्पण के साथ शुरू होगा, जो छह अक्तूबर को अक्षयवट श्राद्ध के साथ संपन्न हो जायेगा. गया व बोधगया में 55 वेदियां हैं, जहां लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष के लिए पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण करते हैं.

डीएम अभिषेक सिंह के नेतृत्व में वेदी स्थलों की समुचित सफाई करायी गयी है. इसके अलावा यातायात व्यवस्था, पानी, बिजली, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था आदि को लेकर प्रशासन तत्पर है. प्रमुख वेदी स्थलों पर कोरोना जांच केंद्र के अलावा सहायता केंद्र भी बनाये गये हैं.