ग्लोबल कम्युनिटी के सामने पाक पीएम ने टेके घुटने, इस कदर लगाईं मदद की गुहार

कोरोनावायरस (coronavirus) का कहर दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है, हर कोई अपने-अपने स्तर पर इससे जीतने की लड़ाई लड़ रहा है. इसी बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने ग्लोबल कम्युनिटी से सभी विकासशील देशों को क़र्ज़ में राहत देने की अपील की है.

पाकिस्तान में अब तक 5,230 COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में इमरान खान ने रविवार को एक वीडियो मैसेज में कहा कि वो सभी देश जो पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं, वो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और अपने यहां मरीजों को अच्छा ट्रीटमेंट देने में पैसों की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में इस महामारी से बगैर ग्लोबल हेल्प और को-ऑपरेशन के जीता नहीं जा सकता.